Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों ने जताया रोष

गोरखपुर (दुर्गेश मिश्र)। केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के जिला चेयरमैन दुर्गेश मिश्र की अध्यक्षता मे असुरन चौक मे आहूत एक आवश्यक बैठक मे उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई। बैठक में आयोग के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी हत्या में शामिल सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की । बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार राम कृष्ण शरण मनी त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे हत्यारों को चिन्हित करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार दुर्गेश मिश्र ने कहा की पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए तथा पत्रकारों की उचित सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से लागू की जानी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार विनय तिवारी ने कहा कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या में वहां के तहसीलदार सहित राजस्व लेखपाल तथा कुछ भूमाफियाओं का भी हाथ है । बैठक को मुख्य रूप से वशिष्ठ मुनि पांडे ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी , संजय कुमार अग्रवाल ,विनय तिवारी, रामकृष्ण शरण मनी त्रिपाठी ,दयानंद जायसवाल मोनू मिश्रा आदि पत्रकारों ने संबोधित किया

Universal Reporter

Popular Articles