उत्तरप्रदेश

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का किया जॉच

गोरखपुर,(दुर्गेश मिश्र)। सदर तहसील अंतर्गत पिपरौली ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण प्राथमिक विद्यालय में हो रहे पठन-पाठन कार्यों का किया जांच आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी पिपरौली ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई शौचालय सहित शिक्षण स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा यूनीफार्म का पैसा बच्चों के खाते में पहुंचने की बाबत जानकारी प्राप्त की
बच्चे पेयजल के लिए इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का उपयोग करे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बच्चों से वार्ता कर मिल रहे मिड डे मील के बारे में जानकारी प्राप्त कर आए हुए अभिभावकों से भी जानकारियां प्राप्त की शिक्षकों से कहा कि सभी शिक्षक गण समय से विद्यालय में आकर पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित करें जिससे नन्हे मुन्ने बच्चे देश के भविष्य के लिए तैयार हो सके। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर (वीडियो) शिशिर सिंह भी मौजूद रहे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button