Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दैनिक जीवन में योग अपनाने का जाधव ने किया आह्वान

नयी दिल्ली 14 जून (वार्ता) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने दिन-प्रतिदिन के जीवन में याेग अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर से उबरने तथा बुजुर्गों की देखभाल में यह सहायक सिद्ध हुआ है।
श्री जाधव ने शनिवार को यहां योग पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन- “ योग कनेक्ट-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए
योग ” का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य और आरोग्य प्रणालियों में योग को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम चल रहे हैं और सरकार ने इसके प्रभाव का राष्ट्रव्यापाी अध्ययन कराया है।
उन्होंने कहा, “ योग मधुमेह, हृदय राेग और कैंसर से उबरने और बुजुर्गों की देखभाल में सहायक है।” कार्यक्रम में यह सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘योग प्रभाव’ भी जारी की गयी। इसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक के प्रभाव का आकलन है।
श्री जाधव ने कहा कि योग के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध रहे हैं। इस प्रकार कौशल विकास और रोजगार में योग की प्रासंगिकता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में योग की स्वीकार्यता बढ़ रही है और लाेग इसे जीवन शैली का हिस्सा बना रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि आधुनिक युग में विश्व को योग की उपयोगिता समझ में आ रही है
और लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, याेगगुरू स्वामी रामदेव, भारतीय योग संघ के महासचिव सुबोध तिवारी, योग संस्थान के निदेशक डॉ. हंसाजी योगेंद्र, परमार्थ निकेतन के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और केंद्रीय आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये।
इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें भारत और विदेश के प्रतिष्ठित योग गुरु, स्वास्थ्य पेशेवर, वैज्ञानिक, नीति निर्माता, उद्यमी, प्रभावशाली व्यक्ति और संस्थागत प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मेलन का आयोजन 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के रूप में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान‌ परिषद ने किया है।

Universal Reporter

Popular Articles