आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ी
लखनऊ, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से प्रवेश सत्र राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ाई गयी है। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि शासनादेश में प्रदान की गयी व्यवस्था के अनुरूप रिक्त सीटों पर पूर्व पंजीकृत व नवीन अभ्यर्थियों के प्रवेश पंजीकरण वॉक-इन सिद्धान्त के अनुसार पूर्ण की जायेगी।
राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण आवंटन व प्रवेश की समस्त कार्यवाही निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर प्रवेशित अभ्यार्थियों का विवरण ससमय एस.सी.वी.टी. पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 14 अक्टूबर, 2022 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 29 अक्टूबर, 2022 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है।