लखनऊ 29 मई (वार्ता) आयकर विभाग में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग के साथ कथित रुप से उनके वरिष्ठ अधिकारी ने मारपीट की जिसमें वह मामूली रुप से घायल हो गये।
श्री गर्ग के सिर पर चोट आयीं जिन्हे तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। पुलिस का कहना है कि आईआरएस अधिकारी के साथ मारपीट की सूचना मिली है हालांकि हमलावर का पता नहीं चल सका है। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हे सूचना प्राप्त हुई है कि आईआरएस अधिकारी को सिविल अस्पताल लाया गया है। वह अभी सुरक्षित है और चिकित्सीय परीक्षण हो रहा है। किसने मारा जो तहरीर मिलेगी उसी हिसाब से कार्यवाई होगी। किस बारे में विवाद हुआ उसकी जानकारी भी नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि श्री गर्ग 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी है।