उत्तरप्रदेश
बीईओ का वेतन रोकने के निर्देश
कुशीनगर, सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने बताया कि हाटा तहसील क्षेत्र के प्रहलाद ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। उसके निस्तारण के लिए सीडीओ कार्यालय से चार से पांच बार सूचना देने के बाद भी पडरौना नगर के बीईओ बंशीधर श्रीवास्तव ने मामले का निस्तारण नहीं किया और न ही सीडीओ कार्यालय में उपस्थित होकर पक्ष रखा।
इसको गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने अगले आदेश तक उनका वेतन रोकने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
इस संबंध में पडरौना नगर के बीईओ बंशीधर श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रकारण हाटा ब्लॉक का है। इसे निस्तारित कर दिया गया है। सीडीओ के स्पष्टीकरण का जवाब दे दिया जाएगा।