उत्तरप्रदेश
मोहद्दीपुर सड़क हादसे में मासूम ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई छह
गोरखपुर,(दुर्गेश मिश्र)। कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर में छह दिसंबर की रात हुए सड़क हादसे में घायल आठ वर्षीय मासूम अंगद ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
लेबर कॉलोनी निवासी विक्रांत के पुत्र अंगद को हादसे के बाद गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया था। बाल रोग विभाग के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इससे पहले इस दर्दनाक हादसे में अंगद के पिता विक्रांत और उसकी दो बहनों की भी मौत हो चुकी है।इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।