Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश पर जताया भरोसा

लखनऊ/मुंबई, 27 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी ‘इन्वेस्ट यूपी’ ने मंगलवार को मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक उच्चस्तरीय निवेशक राउंडटेबल का आयोजन किया।
इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों ने भाग लिया और उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील नीतियों व निवेश अनुकूल माहौल की सराहना करते हुए डेटा सेंटर, हरित ऊर्जा, सीमेंट और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा, “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार त्वरित एवं पारदर्शी निवेश-वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रगतिशील उद्यमों का स्वागत करते हैं और उनकी विकास यात्रा में भागीदार बनने का संकल्प लेते हैं।”
बैठक में हीरानंदानी समूह के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने योट्टा डेटा सर्विसेज द्वारा 30 मेगावाट क्षमता का डेटा सेंटर केवल 18 महीनों में स्थापित करने में मिली सफलता को साझा किया। उन्होंने इसकी क्षमता 30 मेगावाट की वृद्धि करने की घोषणा की तथा 28 हजार 440 करोड़ रुपये की चिप निर्माण परियोजना की जानकारी दी। अवाडा समूह की उपाध्यक्ष सुश्री सिंदूर मित्तल ने 1.5 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल निर्माण इकाई को मात्र चार माह में प्रारंभ करने का श्रेय सरकार की तत्परता को दिया तथा 20 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केसी झंवर ने बताया कि कंपनी ने अलीगढ़, बारा, डाला, दादरी, टांडा, सिकंदराबाद और लखनऊ में सफलतापूर्वक विस्तार किया है। अब अलीगढ़, शाहजहांपुर और टांडा में 1981 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार की योजना है। उन्होंने एकीकृत अनुमतियों को सुव्यवस्थित करने के प्रयासों के लिए राज्य के नेतृत्व की सराहना की और इन्वेस्ट यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की।
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ और एमडी संजय बंगा ने बुंदेलखंड सहित कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने की योजना के विषय में बताया तथा 13 हजार 700 करोड़ रुपये के निवेश से दो 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर यूनिट्स स्थापित करने की घोषणा की। बलरामपुर चीनी मिल्स के सीएफओ प्रमोद पटवारी ने सरकार के निरंतर सहयोग की प्रशंसा की और बायोप्लास्टिक से संबंधित नवाचार के विस्तारीकरण की योजना के विषय में बताया।
यूपीडीएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख निवेश प्रस्तावों की घोषणा की गई।
यूपीडीएफ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने लखनऊ में एक निवेशक सम्मेलन और दुबई में एक रोड शो का प्रस्ताव रखा।

Universal Reporter

Popular Articles