
नयी दिल्ली, 06 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई), कृत्रिम मेधा (एआई), सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए अपने डिजिटल भविष्य को आकार दे रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने साेशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में इस विषय में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिखे गए लेख को जोड़ कर कहा, “केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी ने विस्तार से बताया कि कैसे भारत डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई), एआई, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर ज़ोर देकर अपने डिजिटल भविष्य को आकार दे रहा है।”
प्रधानमंत्री ने लोगों ने अंग्रेजी में प्रकाशित श्री वैष्णव के इस लेख को पढ़ने की अपील की है। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रसारण तथा रेलवे मंत्री ने अपने लेख में डीपीआई, एआई, सेमीकंडक्टर तथा इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में प्रगति का विवरण दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र में किसानों द्वारा खेती में एआई के प्रयोग, हाल में सम्पन्न प्रयाग महाकुंभ में डीपीआई के प्रयोग से व्यवस्था संभालने में सफलता जैसे कुछ उदाहणों का उल्लेख भी किया है।