रामपुर में 72 करोड़ रूपये की 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
रामपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.30 बजे हेलीकाप्टर से रामपुर पुलिस लाइन पहुंचे जहां से उनका काफिला राजकीय बाल गृह शिशु निकेतन के लिये रवाना हो गया। इस दौरान डेढ़ किमी के रास्ते में कतारबद्ध होकर खड़े दो हजार बच्चों और महिलाओं ने उनका स्वागत हाथ हिला कर किया।
मुख्यमंत्री ने राजकीय बाल गृह में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और आईएसओ सर्टिफाइड बाल गृह में सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी फिजिकल ग्राउंड में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया और 72 करोड़ रूपये की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
गौरतलब है कि श्री योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे थे जहां उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी थे। मुरादाबाद के बाद मुख्यमंत्री बिजनौर पहुंचे जहां उन्होने रात्रि विश्राम किया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना, तो लोग उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे हैं। विगत साढ़े पांच वर्ष के अंदर 3200 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया है। इसमें सम्पर्क मार्ग, विभिन्न प्रकार की अन्य बुनियादी सुविधाओं से युक्त आम जनमानस से जुड़ी परियोजनाएं हैं, जो जनपद को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगी। 6500 करोड़ रुपये की लागत से तीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से यहां के 1200 लोगों को रोजगागर मिल रहा है। विगत आठ वर्ष में रामपुर में 20 नई औद्योगिक इकाईयां स्थापित हुई हैं। इनमें 540 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे यहां पर 600 लोगों को प्रत्यक्ष और 4500 लोगों को अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिला है। ऐसे अनेक योजनाएं हम यहां लेकर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां का वायलिन, चाकू, जर्दोज़ी, टोपी, पतंग सहित हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनको हमने विश्वकर्मा श्रम सम्मान और ओडीओपी के साथ जोड़ा है। इससे आज हम सब अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
जनसभा को सम्बोधित करने से पहले श्री योगी ने बाल शिशु गृह का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की। वहीं इसके बाद उन्होंने मंच पर 33 निराश्रित बच्चियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही मेधावी छात्राओं को टैबलेट देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा सीएम योगी ने एक कुपोषित बच्ची को पोषण किट दिया और एक बच्ची को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया।
रामपुर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रदेश के पशुधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी और मिलक की विधायक राजबाला शामिल रहीं।