देवरिया (सू0वि0), 22 मई। आगामी 29 मई से विद्युत विभाग के कुछ संगठनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए, आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु रणनीति तैयार की गई और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वैकल्पिक संसाधनों के रूप में लोक निर्माण विभाग के 32, आरईएस के 21, बाढ़ खंड के 20, नलकूप विभाग के 18, जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के 5-5 तथा सिंचाई विभाग के 9 अभियंताओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों तथा 350 आईटीआई छात्रों को चिन्हित किया गया है। इन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देकर हड़ताल की स्थिति में शिफ्टवार तैनात किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 43 विद्युत उपकेंद्र (33/11 केवी) और 4 उच्च क्षमता उपकेंद्र (132/33 केवी) संचालित हैं। इन सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी संवेदनशील व जनोपयोगी स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निकायों को पेयजल टंकियों की आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाओं के निर्देश भी दिए गए हैं। लोक महत्व के स्थलों पर जनरेटर भी पूर्व से तैयार रखे जाएंगे।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री अमित कुमार सिंह, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल (अवकाशप्राप्त) श्री सुधाकर त्यागी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री अनिल कुमार जाटव, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री शोभनाथ सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।