जेमिनी पैराडाइज सोसायटी में माता रानी का भव्य जगराता बारिश की बूंदों के बीच सकुशल संपन्न हुआ
गोरखपुर,जेमिनी पैराडाइज सोसायटी,मुगलहा गोरखपुर में नवरात्रि के दिन माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद एवं सुपरस्टार श्री रवि किशन जी थे उनके स्वागत माल्यार्पण करके दिलीप मिश्रा,
दिनेश मोदी,संजय जमुनानी एवं मनोज वर्मा ने किया माता रानी के जागरण के मुख्य गायक अंतरराष्ट्रीय भजन सम्राट श्री अमित अंजन जी और उनकी टीम थी अमित अंजन जी ने इतने सुंदर सुंदर भजन गा कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और यह क्रम अनवरत देर रात्रि तक चलता रहा इसके अलावा झांकियों एवं नृत्य नाटिका के क्रम में श्री राम दरबार,शिव पार्वती,राधा कृष्ण की लाइव झांकियों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया गया सबसे बड़ी बात है कि रिमझिम बारिश के बीच सैकड़ों भक्तों ने भीगते हुए जागरण का आनंद लिया सोसाइटी के बच्चे,महिलाएं एवं पुरुष सभी लोग भक्ति भाव से डांस कर रहे थे सभी भक्ती की मस्ती में डूबे हुए थे बच्चों के लिए धर्म पर आधारित प्रश्न उत्तर कार्यक्रम में सही उत्तर बताने वाले 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया सचमुच ये कार्यक्रम बहुत ही सुंदर था और समाज में धर्म के प्रति बच्चों में जागृति करने के लिए रखा गया था सोसाइटी की सभी महिलाएं एवं पुरुष भजनों की अनवरत गंगा में डुबकी लगा रहे थे सोसाइटी की महिलाओं ने बंगाली आरती प्रस्तुत की जो कि कार्यक्रम के लिए एकदम अद्भुत प्रस्तुति थी इस कार्यक्रम को कराने में सोसाइटी के सभी लोगों ने अपना सहयोग दिया इसीलिए इस कार्यक्रम के आयोजक का नाम जेमिनी परिवार (आप और हम) रखा गया है