उत्तरप्रदेश

सरकार हर हाल में गन्ना किसानों की पाई पाई का भुगतान करा कर ही रहेगी – योगी

लखीमपुर खीरी,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को खासकर गन्ना किसानों काे उनके बकाये का एक एक पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार किसान कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है।

लखीमपुर खीरी की गाेला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अमन गिरि के प्रचार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार हर हाल में गन्ना किसानों की पाई पाई का भुगतान करा कर ही रहेगी। इसमें कोताही या भष्टाचार करने वालों का इंतजार जेल की सलाखें कर रही हैं।

गौरतलब है कि इस सीट से भाजपा के विधायक अरविंद गिरी के निधन के कारण यह सीट रिक्त होने के बाद उपचुनाव हो रहा है। इसमें भाजपा ने गिरि के पुत्र अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है। रैली में योगी ने जनता से अमन गिरि को जिताने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि चुनाव से पहले ही सपा हार के डर से बौखला गयी है। सपा नेता हार के लिए अलग अलग बहाने ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता सोशल मीडिया पर अभी से हार की भाषा बोल रहे हैं। वे पहले ईवीएम को दोषी ठहराते थे, अब कह रहे हैं कि यहां जबरदस्ती चुनाव जीता जा रहा है। मगर, चुनाव जबरदस्ती नहीं बल्कि मतदाताओं के आशीर्वाद से जीता जाता है। जो मतदाताओं के उम्मीदों पर खरा उतरेगा वह ही जीतेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इसके बाद उपचार के लिए जनता को लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना होगा। उन्हें यहीं पर स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत होगी। डबल इंजन की सरकार में लखीमपुर जिले में गरीबों को आवास, शौचालय, पटरी व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा गांवों और मजरों का विद्युतीकरण किया जा रहा है और गरीबों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दौरान डबल इंजन की सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे रहे। सरकार की ओर से बिना किसी भेदभाव के सभी को फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन और फ्री राशन की व्यवस्था करायी गयी। अगर सपा की सरकार रहती तो कोई भी अपने घरों से नहीं निकलता। केंद्र सरकार से राशन आता तो ये लोग उसे पूरा डकार जाते। उन्होंने कहा कि पहले यहां का किसान आत्महत्या करने काे विवश था। आज डबल इंजन सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ क्षेत्र के 5 लाख से ज्यादा किसानों को दिया है।

योगी ने दावा किया कि लखीमपुर में 5 लाख गरीबों को फ्री में रसोई गैस और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत लगभग 40 हजार बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत यहां 5100 बेटियों की शादी करायी गयी है। साथ ही निराश्रित महिलाओं और दिव्यांगजनों को पेंशन देने की व्यवस्था भी डबल इंजन की सरकार में ही पूरी हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के दिवंगत विधायक अरविंद गिरी ने योग्य जनप्रतिनिधि के रूप में इंटर कालेज, आईटीआई और चिकित्सालय का निर्माण कराया था। उनकी इच्छा थी कि गोला गोकर्णनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात इस स्थान को वास्तविक काशी में बदलने के लिए हर प्रयास किये जाएंगे। आस्था का सम्मान होगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा।

योगी ने कहा, “हम यहां के पटरी व्यवसाइयों का पुनर्वास करेंगे, किसी को भी उजाड़ा नहीं जाएगा। इस स्थान के सुंदरीकरण और मार्ग के चौड़ीकरण का आदेश पहले ही दिया जा चुका है।” उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक की अधूरी इच्छाओं को पूरा कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। माफिया के खिलाफ गरजते हुए उन्होंने कहा की जो माफिया कभी उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक सीना तानकर चलते थे आज भीगी बिल्ली बनकर और दुम दबाकर घूम रहे हैं।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button