उत्तरप्रदेश

8366 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 160 ग्राम सभा के 52687 ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित

गोरखपुर,(दुर्गेस) गोरखपुर जनपद में 160 ग्राम सभा बाढ़ प्रभावित हुए जिनके लिए जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर प्रत्येक तहसीलों से कम्युनिटी किचन से 1000 लोगों के लिए खाद्यान्न भोजन तैयार कराकर वितरण किए जा रहे हैं 71 मेडिकल टीमें गठित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की उपचार के लिए लगाए गए हैं चार पशु चिकित्सा कैंप लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है किसी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसी भी बाढ़ प्रभावित को असुविधा नहीं होने पाएगी सभी की सुरक्षा संरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी। जनपद के सदर तहसील के 15 सहजनवा 7 कैंपियरगंज 63 खजनी 18 गोला 50 चौरीचौरा 3 बासगांव के 4 ग्राम सभा प्रभावित इन ग्राम सभाओं में आवश्यकता अनुसार 153 नाव को ग्राम वासियों के लिए लगाया गया है बाढ़ से 8366 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 52687 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं संवेदनशील तटबंध की सुरक्षा के लिए उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में सिंचाई विभाग व पुलिस विभाग की टीमें सदैव तत्पर है जिनके लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील है प्रत्येक तहसील में कम्युनिटी किचन से 1000 भोजन पैकेट बनाकर वितरण किया जा रहा है अब तक बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिए 7840 राशन खाद्यान्न बनाकर वितरण किए जा चुके हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 7840 त्रिपाल 15680 जरकिन वितरण किए जा चुके हैं 15000 राशन किट कार्यदाई संस्थाओं को बांटने के लिए कहा गया है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 71 मेडिकल टीमें गठित किया गया है जिनके द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाएं वितरण किया जा रहा है पशुओं के लिए चार पशु शिविर लगाए गए हैं बाढ़ राहत आम जनता की सुरक्षा के लिए 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ आरआरसी गोरखपुर एसडीआरएफ गोरखपुर 26 पीएसी तैनात किया गया है बाढ़ राहत ग्राम वासियों के लिए बाढ़ चौकियों पर शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल व्यवस्था किया गया है जनपद में सरयू नदी चढ़ाव पर कुवानो नदी उतार पर राप्ती नदी चढ़ाव पर रोहिणी नदी उतार पर है। जिलाधिकारी का निर्देश है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सदैव उप जिला अधिकारी निगरानी करते रहे किसी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button