इमरान ने सेना प्रमुख की नियुक्त के संबंध में मुझसे संपर्क किया था: शाहबाज
![](https://chaurichauratimes.in/wp-content/uploads/2022/08/cropped-chauri-chaora-times-logo-e1661839165113-512x470.png)
लाहौर 30 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान तहरीक ए इसांफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने एक महीने पहले नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में एक मित्र के जरिए उनसे संपर्क किया था और तीन संभावित उम्मीदवारों को नामित करने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने उनके साथ बैठक करने से इनकार कर दिया।
समाचार पत्र ‘डान’की रिपोर्ट के अनुसार श्री शाहबाज ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में यह दावा करते हुए कहा कि श्री खान उनसे दो मुद्दों सेना प्रमुख की नियुक्ति और चुनाव कराने को लेकर बातचीत करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, “मैंने केवल लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के चार्टर को लेकर बातचीत करने की पेशकश की। मैंने इमरान खान को संदेश भेजा कि सेना प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री का संवैधानिक अधिकार है और वह इसे अपने दम पर करेंगे।”