विक्रम वेधा का पोस्टर शेयर किया ऋतिक रौशन ने
मुंबई, सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था।
ऋतिक रौशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का दो पोस्टर शेयर किया हैं। फिल्म के पोस्टर में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में गन है और गुस्से में फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रौशन ने इसके साथ लिखा है, ‘इस बार सिर्फ मजा ही नाहीं, ताज्जुब भी होगा।’ इसके साथ ही बताया कि फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा।ृ
तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेथुपति लीड रोल में थे। ऋतिक रौशन ,विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं।यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।