Thursday, June 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

24 से हरिकथा का आयोजन

बड़हलगंज(दुर्गेश मिश्र)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की स्थानीय इकाई तारामंडल गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 24 /5 /2025 से 28/5/2025 तक हरिकथा का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया है। जिसमें सुश्री शैलजा भारती जी अपनी टीम के साथ पधार रही है जिनके मुखार बिंदु से हरि कथा का श्रवण किया जा सकेगा यह बातें स्वामी श्री अर्जुनानंद जी ने अपनी प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कही। कथा उक्त दिनांक से प्रत्येक दिन साम 7:00 बजे से 10:00 बजे रात तक तक होगी। स्वामी श्री अर्जुनानंद जी ने गोरखपुर वासियों से अपील की है कि वह कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें प्रेस वार्ता में स्वामी श्री अर्जुनानंद के साथ श्री पुष्प दंत जैन जी,वरिष्ठ समाज सेवी एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ श्रीमती सत्या पांडे पूर्व मेयर गोरखपुर।श्री गोविंद शरण गुप्ता,श्री अनूप जी एवं श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी, करुण गोरखपुरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Universal Reporter

Popular Articles