हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी ने निकाला जन जागरूकता रैली,मरीजों को किया फैक्टर वितरण
गोरखपुर,(दिनेश चंद्र मिश्र) 1 दिसंबर दिन रविवार को हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता व सचिव प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में इंटास फाउंडेशन के तत्वाधान में टाउन हॉल स्थित नगर निगम पार्क में हीमोफीलिया बीमारी से बचाव हेतु जन जागरूकता रैली निकाला गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अमित जायसवाल व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी,डॉक्टर प्रशांत शर्मा, कुलदीप पाण्डेय अतिथि निखिल गुप्ता जी रहे.।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम अमित जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.।
इस अवसर पर उपस्थित हीमोफीलिया मरीजों को जन जागरूकता के साथ ही उसके बचाव हेतु फैक्टर इंजेक्शन वितरण किया गया.!
अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने बताया कि,हीमोफीलिया एक अनुवांशिक बीमारी है जिसका इलाज संभव नहीं होता है केवल इसको फैक्टर इंजेक्शन के माध्यम से रोकथाम किया जा सकता है इसको लेकर हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी लगातार जन जागरूकता वह फैक्टर वितरण कार्यक्रम करती रहती है जिससे समाज के लोगों में इस बीमारी के बारे में जानकारी मिल पाती है.!
इस अवसर पर,डॉ प्रशांत शर्मा, शैलेश गुप्ता कुलदीप पांडे सुधा मोदी, निखिल गुप्ता दीपांशु पांडे,हिमांशु गुप्ता राहुल, हितेश,लक्की, दिनेश जी सहित तमाम हीमोफीलिया मरीज उपस्थित रहे.!