Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गोरखपुर एयरपोर्ट पर मिल सकेगी प्राथमिक चिकित्सा, तैनात रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी

गोरखपुर। गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट पर प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए चौबीस घंटे स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से परिसर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है, जहां स्वास्थ्य सेवा देने के साथ साथ आईईसी के जरिये विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार होगा। इस चिकित्सा केंद्र की स्थापना के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से सम्पर्क किया गया। प्राधिकरण की मदद से एयरपोर्ट परिसर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के लिए स्थान मिला। केंद्र पर चौबीस घंटे पैरामेडिकल तैनात रहेंगे जो बीपी, शुगर, बुखार आदि की जांच और सामान्य बीमारियों की दवा उपलब्ध कराएंगे। नोडल अधिकारी डॉ एनके द्विवेदी की निगरानी में केंद्र का संचालन किया जाएगा।

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि केंद्र की तैयारियों का वह खुद निरीक्षण कर चुके हैं और शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार इस केंद्र को आगे चल कर और भी सुदृढ़ किया जाएगा। इस नये प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर शहर के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों और वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख कार्यक्रमों, बीमारियों और उनसे बचाव, योग की महत्ता आदि से जुड़ी प्रचार सामग्री लगाई गई है। यह केंद्र उन सभी लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो हवाई यात्रा से कहीं जा रहे होंगे या फिर जो गोरखपुर आ रहे होंगे और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा की त्वरित आवश्यकता होगी। समय समय पर जिला स्तरीय अधिकारी भी इस केंद्र का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं और दी जा रही सेवाओं का पर्यवेक्षण करेंगे।

Universal Reporter

Popular Articles