प्रदेश के सभी 4600 स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एटीएम की सुविधा दो से तीन महीने में – योगी
गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने के लिये अगले तीन महीनों में प्रदेश के सभी 4600 स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एटीएम की सुविधा मुहैया करा दी जायेगी।योगी ने बुधवार को गोरखपुर जिले में पहले हेल्थ एटीएम सेंटर का शुभारंभ करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को त्वरित, सुलभ और अत्याधुनिक चिकिसा एवं इससे संबंधित जांच की सुविधा देने को पूरी संवेदनशीलता के साथ संकल्पित है। लोक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये सरकार अगले 03 माह में प्रदेश के सभी 4600 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा देगी।
योगी ने गोरखपुर के चरगांवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर पहला हेल्थ एटीएम सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में हेल्थ एटीएम की निर्णायक भूमिका होगी। हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी की अद्यतन महत्ता का एक छोटा सा उदाहरण है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगने के बाद गांव के लोग 5 मिनट में 50 से अधिक जांच निशुल्क करा सकेंगे। जांच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेजकर उचित चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम में वजन, पल्स रेट, जैसी सामान्य जांच के साथ ही दिल की सेहत, ब्लड शुगर, यूरिन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट और टाइफाइड जैसी महत्वपूर्ण जांच भी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम आज की आवश्यकता है। सरकार की मंशा है कि अगले दो से तीन महीने में गोरखपुर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लग जाएं।