धार्मिक
चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा विजयादशमी के पावन पर्व पर हलवा चने का वितरण किया गया
गोरखपुर,चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा आज संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया के दिशा निर्देशों पर शीतला माता मंदिर चोरहीयागोला एवं दुर्गाबाड़ी रोड ,नखास, बेतियाहाता , गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास, न्युमेहवाकालोनी में विजयादशमी के पावन पर्व पर मां भक्तों मैं हलवा चने का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के पवनसिंघानिया, मनोजगोयल, विजयअग्रवाल, बिजयसिंघानिया, अभयनिषाद,अशफाकहुसैनमेकरानी, अनिलअग्रवाल, गुलज़ारीलाल, अरूणशुक्ला, गोरवगुप्ता, राहुलजी, दीपक, आषीस, शुभमजी, रिसीकुमार, आनंदगुप्ता, गब्बुयादव, राजुगुप्ता, राजकुमारअग्रवाल, रमेश कसौधान, संन्जुचौधरी, मनोजत्रिपाठी, मोनूअग्रहरी, विशालअग्रहरी सही संस्था के अनेक सदस्य ने अपनी भागीदारी मां के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में दर्ज कराई ।