व्यापार

अक्टूबर 2022 में जीएसटी संग्रह 1,51,718 करोड़ रूपये

नयी दिल्ली, देश में इस वर्ष अक्टूबर में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये रहा। यह अप्रैल 2022 के बाद जीएसटी की सबसे बड़ी मासिक वसूली है।

लगातार आठ महीनों से जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा महीना है, जब इस अप्रत्यक्ष कर का संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ है।

वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार अक्टूबर 2022 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी ) 26,039 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 33,396 करोड़ रुपये, समेकित जीएसटी ( आईजीएसटी ) 81,778 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर 10,505 करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल 2022 के बाद अब तक का दूसरा सर्वाधिक जीएसटी संग्रह है। इस वर्ष अप्रैल में 1,67,540 करोड़ रुपये था।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button