Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

फरवरी में जीएसटी संग्रह 183646 करोड़ रुपये रहा

फरवरी में जीएसटी संग्रह 183646 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली 01 मार्च (वार्ता) चालू वित्त वर्ष के फरवरी 2025 में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 183646 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने के 168337 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 9.1 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटीएन पोर्टल पर जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2025 में सीजीएसटी संग्रह 35204 करोड़ रुपये रहा है। एसजीएसटी 43704 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 90870 करोड़ रुपये रहा है और क्षतिपूर्ति अधिभार संग्रह 13868 करोड़ रुपये रहा है।

रिफंड के बाद फरवरी 2025 में शुद्ध जीएसटी संग्रह 162758 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने में संग्रहित 150528 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 8.1 प्रतिशत अधिक है। फरवरी 2025 में 20889 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है।

Universal Reporter

Popular Articles