गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। महानगर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में रविवार को श्री गुरुनानक देव रक्तदान सेवा सोसायटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिख पंथ के पंचम गुरु अर्जुन देव जी के बलिदान को समर्पित इस शिविर में दर्जनों लोगों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान कर गुरु जी के प्रति अपनी श्रद्धा को निवेदित किया।
गुरुद्वारा जटाशंकर और गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ गुरु की अरदाश से हुआ। इस मौके पर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि आज से चार शताब्दी पूर्व मुगल हुकूमत के जुल्म के विरुद्ध आवाज उठाने वाले गुरु अर्जन देव जी को जलते हुए तावे पर बैठाकर शहीद कर दिया गया था। उसी महान गुरु के शहादत की स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की सफलता पर उन्होंने सभी रक्तदानियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। शिविर का संयोजन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने किया। शिविर में अशोक मल्होत्रा, गुरुदेव सिंह, महेश रतनानी, मनी कौर, डॉ दीपक सिंह, मधु सोनकर, राजू सोनकर, सत्यप्रकाश सिंह, रविंदरपाल सिंह, राजिंदर सिंह, जसविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, त्रिलोचन सिंह, रनदीप कौर, धर्मपाल सिंह, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह सहित तमाम लोग शामिल रहे।