गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित थी जिसे अब 30 मई तक बढ़ा दिया गया है।
विगत दो दिनों में आवेदन संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है और आवेदकों की संख्या अब 25 हजार तक जा पहुंची है । लगभग 15 हजार आवेदकों ने अंतिम रूप से अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं ।
इस बीच अनेक अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष विभिन्न प्रतिवेदनों के जरिए अनुरोध किया है कि अंतिम तिथि बढ़ा दी जाए। इनमें से कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो विभिन्न कारणों से अपना जाति प्रमाणपत्र या ई डब्ल्यू एस प्रमाणपत्र अपडेट नहीं करा पाए हैं। इन प्रतिवेदनों पर विचार करते हुए कुलपति प्रो पूनम टंडन ने अभ्यर्थियों के हित में आज तिथि विस्तारित करने का निर्देश दिया। अब स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 30 मई तक फॉर्म भर सकेंगे।
ऐसे अभ्यर्थी जो महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे भी 30 मई तक विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर अपना पंजीकरण करा कर DDURN नंबर प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रदेश शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से हो रहा है जिसमें कहीं भी प्रवेश लेने के लिए DDURN नंबर प्राप्त करना आवश्यक है।
दिक्कत के लिए ऑनलाइन हेल्प डेस्क की मदद लें
आवेदकों की समस्याओं और जिज्ञासाओं के समाधान के लिए प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है । अभ्यर्थी अपनी समस्याएं यहां दिए गए ईमेल पर भेज सकते हैं और तात्कालिक समस्याओं के निदान के लिए वहां दिए गए नंबरों पर फोन भी कर सकते हैं।
25 अप्रैल से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के बाद अब तक ऑनलाइन हेल्प डेस्क को 2145 ईमेल और 3367 फोन कॉल्स प्राप्त हुए हैं जिसमें से अधिकांश का त्वरित समाधान कर दिया गया है।
फॉर्म में गलती सुधारने के लिए खुलेगा करेक्शन विंडो ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने फॉर्म भरते समय अपना नाम या अन्य विवरण गलत भर दिए हैं उन्हें इसमें सुधार का एक अवसर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद पोर्टल पर दो दिनों तक इस त्रुटि को ठीक करने के लिए करेक्शन विंडो खोला जाएगा। अभ्यर्थी उस समय इसे ठीक कर सकेंगे।
“अभ्यर्थियों के हित के दृष्टिगत उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क की व्यवस्था प्रवेश पोर्टल पर सक्रिय है। अभ्यर्थियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता में है।