Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा: कांग्रेस

लखनऊ 21 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सदन में राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा और भाजपा सरकार की झूठी वाहवाही का सरकारी दस्तावेज है।

श्रीमती मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि महामहिम राजनीतिक अनुभवी महिला हैं और सरकार के झूठ को समझती हैं, राज्यपाल के अभिभाषण के पहले पन्ने पर भाजपा सरकार की अव्यवस्था का जिक्र है जो सरकार के झूठे दावों और आकंड़ों को खारिज करता है, जिसमें महाकुंभ में भाजपा सरकार की वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी समस्या और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ में बड़े-बड़े प्रचार किए गए लेकिन सब अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। श्रद्धालुओं ने तो आस्था दिखाई मगर सरकार व्यवस्था के हर मोर्चे पर फेल हो गयी। अभिभाषण में रोजगार , निवेश , युवाओं के भविष्य को लेकर कोई ठोस नीति का जिक्र नहीं है, न ही बिजली समस्या ,महंगाई ,मनरेगा, शिक्षा ,पर्यावरण संरक्षण, दंगा , महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था पर भी हकीकत से अलग सिर्फ और सिर्फ झूठ बोला गया। समझ में नहीं आता कि भारतीय जनता पार्टी का झूठ बोलने से मन कब भरेगा।

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब हम फिल्में देखते हैं तो इसमें लिखा होता है इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है, इसी प्रकार यह अभिभाषण भी सिर्फ काल्पनिक है, झूठ का पुलिंदा है , यह अभिभाषण हकीकत से अलग सिर्फ सरकार की असफलताओं को छुपाने का प्रयास मात्र था।

Universal Reporter

Popular Articles