सभी विधानसभा क्षेत्र में 30 एकड़ भूमि पर गौशाला स्थापित करेगी सरकार
फिरोजाबाद, पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि बेसहारा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार द्वारा गौशाला स्थापित कराई जायेगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार बेसहारा असहाय गोवंश के संरक्षण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में 30 एकड़ भूमि पर गौशाला स्थापित करेगी। जिसमें लगभग 2 हजार गौवंश के रहने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा दूध डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 75 करोड़ रुपये की लागत से 10 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर स्थापित होने वाली गौशाला में 08 से 12 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। गौशाला को आत्मनिर्भर बना जाएगा। गोबर के विभिन्न उत्पाद के अलावा गैस प्लांट भी लगाए जाएंगे।
जनपद के निकाय चुनाव प्रभारी के रूप में यहां आये सिंह ने यह भी कहा कि वक्फ के नाम पर अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली करा कर उन पर सार्वजनिक उपयोग के लिए स्कूल, पार्क, धर्मशाला आदि बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हैं उन्हें खाली कराया जाए उन पर सार्वजनिक उपयोग के लिए स्कूल, पार्क, धर्मशाला आदि बनाये जायेगे।