Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दलितों की उपेक्षा कर रही है सरकार : राहुल

दलितों की उपेक्षा कर रही है सरकार : राहुल

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर दलितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस वर्ग के हितों के लिए बने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की अपेक्षा की जा रही है ताकि दलितों की आवाज दबाया जा सके।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग में कई पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है और यह दलितों के सामाजिक तथा संवैधानिक अधिकारों पर जानबूझकर किया जा रहा हमला है। उन्होंने कहा कि आयोग में खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जानी चाहिए।

श्री गांधी ने कहा,“भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का एक और सबूत देखिए। दलितों के अधिकारों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को जानबूझकर उपेक्षित कर दिया गया है – इसके दो अहम पद पिछले एक साल से ख़ाली पड़े हैं।”

उन्होंने कहा,“यह आयोग एक संवैधानिक संस्था है – इसे कमज़ोर करना दलितों के संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों पर सीधा हमला है। आयोग नहीं तो सरकार में दलितों की आवाज़ कौन सुनेगा। उनकी शिकायतों पर कार्रवाई कौन करेगा। प्रधानमंत्री जी, जल्द से जल्द आयोग के सभी पद भरे जाने चाहिए ताकि यह दलितों के हकों और अधिकारों की रक्षा करने की अपनी ज़िम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा सके।”

Universal Reporter

Popular Articles