सरकार ने विधायकों को रोकने के लिये अघोषित आपातकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी – मनोज पाण्डेय
लखनऊ, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार की नीतियों के विरोध में बुधवार को शुरु हुये पार्टी विधायकों के चार दिवसीय धरना प्रदर्शन को बलपूर्वक कुचलने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि आंदोलन से घबराई भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा कर जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकार को दबा दिया।विधान सभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के विधायकों के आज से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की अग्रिम जानकारी प्रशासन को दी गयी थी। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने सपा के शांतिपूर्ण अांदोलन को जबरन दबाने की कोशिश की। गौरतलब है कि सपा विधायकों को आज पाण्डेय के अगुवाई में महंगाई, बेरोजगारी और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर धरना विधान सभा परिसर में स्थित चौ. चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन करना था।पुलिस ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए आंदोलनरत सपा विधायकों एवं समर्थकों को विधान सभा के आसपास धरना प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर लखनऊ में आंदोलन के लिये चिन्हित स्थल ईको गार्डन भेज दिया। पाण्डेय ने कहा कि आज से पहले चुने हुए विधायकों को धरना प्रदर्शन करने से इस तरह कभी नहीं रोका गया।उन्होंने पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने सरकार के इशारे पर सपा विधायकों को रोकने के लिये बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि विधायकों के घर को छावनी बना दिया गया। उन्हें घरों में नजरबंद कर निकलने नहीं दिया गया।
पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने विधायकों को रोकने के लिये अघोषित आपातकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के जवान कल देर रात में विधायकाें के आवास की दीवार फांद कर घरों में घुस कर चुने हुए विधायकों को बलपूर्वक रोका गया।
उन्होंने इस दौरान सपा नेताओं के साथ पुलिस की बदसलूकी और हिंसक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई में खुद उनकी हड्डी ‘डिसलोकेट’ हो गयी। इस दौरान कई विधायकों को चोट भी लगी। पाण्डेय ने सरकार के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसके विरोध में 19 सितंबर को सपा के विधायक पैदल मार्च करते हुए विधान सभा जायेंगे। गौरतलब है कि 19 सितंबर से विधान सभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है। सपा ने योगी सरकार की जनविरोधी नीतियाें के कारण प्रदेश में उपजी लचर कानून व्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक विद्वेष से विरोधी दल के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने के विरोध में 14 से 18 सितंबर तक सपा विधायकाें के विधान सभा परिसर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।