Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डिजिटल कनेक्टिविटी में विश्व स्तरीय सुविधायें के लिए प्रयासरत रही है सरकार: मोदी

नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश को डिजिटल कनेक्टिविटी में विश्व स्तरीय सुविधायें मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रही है।

श्री माेदी ने केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्याकाल को पूर्ण करने के अवसर पर ‘ डिजिटल क्रांति की कथा सुनाने लगे गांव’ शीर्षक से एक समाचार पत्र में लिखे गये लेख को एक्स पर शेयर करते हुये यह बात कही।

उन्होंने कहा,“श्री सिंधिया ने अपने इस आलेख में विस्तार से बताया है कि बीते 11 वर्षाें में इसमें मिली सफलता कैसे हमें इस दिशा में और तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।”

श्री सिंधिया ने अपने लेख में कहा है कि बीते 11 वर्षाें में दूरसंचार क्षेत्र में लिए गये एतिहासिक निर्णयों ने एक डिजिटल क्रांति को जन्म दिया है जो न सिर्फ शहरों बल्कि गांवों, जंगलों और सीमाओं को भी जोड़ रही है।

Universal Reporter

Popular Articles