देवरिया,13 मार्च(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को कहा कि सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के कल्याण के लिए कटिबद्ध है और उनके विकास के लिए कार्य कर रही है।
श्री शाही ने अपने विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम पंचायत आनन्द नगर में आज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति योजना के निवेश कार्यक्रम में सौ से अधिक मुसहर परिवारों को मुर्गी के चूजाें के साथ उनके एक माह का दाना, पौध लगाने के ग्रो बैग दिये और कहा कि सरकार मुसहरों के दीन दशा सुधारने के लिए लगी है।
उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार राम राज्य के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे है। गैर भाजपा सरकारों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया और अपना वोट बैंक समझकर उनका दोहन करती रही। लेकिन भाजपा की सरकार में उनको आगे बढ़ाने तथा उनका विकास करने के लिए कार्य कर रही है।
श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही मुसहर जाति और बनटांगिया के विशेष तौर कार्य करते रहते हैं जबकि इसके विपरीत गैर भाजपा की सरकारों ने उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया।