Sunday, July 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सुनहरी सांझ

पूर्णिका
सुंदर सृजन है सृष्टि का, सुनहरा है स्वरूप।
दिखती कहीं पर छांव है, कहीं पर दिखती धूप।।

ऐसा विहंगम दृश्य है, स्वर्णमयी दिखे श्रृंगार।
ठंडी-ठंडी पुरवाई चले, उठती हैं लहरें अनूप।।

अथाह समुद्र सामने, फिर भी प्यासे रहते कंठ।
खारा पानी भरे सागर से, बेहतर होते हैं कूप।।

जाल उठाकर हाथ में ,जब करने चले शिकार।
कभी फंसती मीन जाल में, कभी पानी में जाती छूप।।

ढलता सूरज कर रहा, अठखेलियांँ देखो आज।
इंदु दिख रहा लहरों पर, उसका कैसा प्रतिरुप।।

पूर्णिका कार ✒️डॉ इंदु जैन ‘इंदू’
इंदौर (म.प्र.)

 

Universal Reporter

Popular Articles