गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। खजान्ची चौक स्थित हरसेवकपुर no.2 रोड, रुद्रांश फिजियोथेरेपी एण्ड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर पर 25 मई 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन रुद्रांश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया । उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष डा. त्रयम्बक पाण्डेय ने देते हुए बताया कि इस कैंप मे हड्डी, मांशपेशी व नसों से , बच्चों मे समय से चलने, बोलने, या टेढ़े हाथ पैर का जैसे समस्याओं का परीक्षण कुशल डॉक्टर द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से डा. विवेक गुप्ता (M.S ortho), डा. नरेन्द्र पाण्डेय सीनियर पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट कानपुर, डा. त्रयम्बक पाण्डेय सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट, डा.अतुल शर्मा फिजियोथेरेपिस्ट एवं श्री एस. के. साहनी स्पीच थेरेपिस्ट अपनी सेवा प्रदान करते हुए दर्जनों बच्चों का संस्थान में कुशल परीक्षण करते हुए उनके माता-पिता को उचित परामर्श दिया । संस्था की सचिव श्रीमती अंजली पाण्डेय ने कहा की हमारा प्रयास रहेगा की ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे कैंप लगाकर लोगों को उत्तम स्वास्थ्य दिया जा सके। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर त्र्यंबक पांडे ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान राम का चित्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर वूमेन स्ट्रैंथ सोसाइटी की डायरेक्टर संगीता पांडे, प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, डॉ शोभित श्रीवास्तव ,राजकीय आईटीआई भटहट के प्रधानाचार्य आशुतोष राज, मानवाधिकार से दयानंद जायसवाल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्र आदि सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।