उत्तरप्रदेश
गीडा के स्थापना दिवस पर होगा गारमेंट पार्क व फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास
गोरखपुर, गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने की मंशा के साथ औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने में जुटी योगी सरकार गोरखपुर के रेडीमेड गारमेंट उद्यम से जुड़े लोगों को डबल गिफ्ट देने जा रही है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस (30 नवंबर) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेडीमेड गारमेंट पार्क और इसी उद्यम क्षेत्र के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर सीएम ने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज को आश्वासन दिया है। गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजितसरिया व पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने मुलाकात की। दोनों ने मुख्यमंत्री से गीडा के स्थापना दिवस पर बहुत दिनों से गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री की चली आ रही मांग को पूरा करने और इसकी स्थापना को मूर्त रूप देने के लिए, शिलान्यास का अनुरोध किया। सीएम योगी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए गीडा के स्थापना दिवस पर शिलान्यास की सहमति दी। उल्लेखनीय है कि रेडीमेड गारमेंट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में फ्लैटेड फैक्ट्री (बहुमंजिला भवन, जिसमें रेडीमेड गारमेंट की एक से अधिक इकाईयां स्थापित हो सकेंगी) के निर्माण को केंद्र सरकार से 25 जुलाई को अंतिम स्वीकृति मिल चुकी है। गीडा के सेक्टर 13 में 2.68 एकड़ क्षेत्रफल पर फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा। फ्लैटेड फैक्ट्री चार मंजिला होगी और इसमें 80 इकाइयां स्थापित होंगी। इस परियोजना पर करीब 33 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि पीएम गति शक्ति योजना के तहत स्वीकृत हुई है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत 12 करोड़ रुपये अलग से देगी। फ्लैटेड फैक्ट्री शुरू हो जाने के बाद दो हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल का कहना है कि फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही रेडीमेड गारमेंट पार्क के लिए 40 उद्यमियों को भूमि का आवंटन कर दिया गया है।