विदेश
पूर्व अमेरिकी डेमोक्रेट भी ट्रम्प को वोट देंगे – मस्क
माॅस्को, 25 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिकी उद्यमी एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को दावा किया कि देश में डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता और सदस्य भी आगामी चुनाव में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को वोट देंगे।
श्री मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा, “2020 में, मेरे जानने वाले हर स्वतंत्र मतदाता ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को वोट दिया और अब 2024 में, हर स्वतंत्र तथा कई पूर्व डेमोक्रेट श्री ट्रम्प को वोट देंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को होने वाला है। राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और श्री ट्रम्प के बीच कांटे की टक्कर है।