गोरखपुर में पहली बार हो रही साउथ फिल्म की शूटिंग, सांसद रविकिशन मुख्य भूमिका में.
गोरखपुर,(पवन गुप्ता)फिल्म अभिनेता और सांसद रविकिशन शुक्ला की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ की शूटिंग आज से गोरखपुर में शुरू हो गई। जासूसी पर बन रही इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग पहले दिन गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) कार्यालय से शुरू हुई। इस फिल्म के डॉयरेक्टर साउथ और तेलुगू फिल्मों के नामी डॉयरेक्टर राजीव नायर जी हैं। फिल्म में साउथ की एक बड़ी सुपरस्टॉर एक्ट्रेस भी शामिल होंगी। इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामचीन हस्तियों के साथ साथ पूर्वांचल के स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा। जिसमें सबसे अधिक कलाकार गोरखपुर के शामिल हैं। सांसद रविकिशन ने बताया कि इस फिल्म का बजट भी 12 से 15 करोड़ रुपए है। जो कि भोजपुरी के इतिहास की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म होगी। आमतौर पर भोजपुरी फिल्में 2 करोड़ तक बन जाती हैं। ऐसे में अब गोरखपुर को पूरा देश ही नहीं बल्कि अब दुनियां देखेगी। इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के अलावा नेपाल और कुशीनगर के कुछ हिस्सों में भी की जाएगी।