भाजपा ने पहली बार निषाद समाज को राजनीति में हिस्सेदार बनाया है – संजय
झांसी, उत्तर प्रदेश के मत्सय मंत्री और प्रभारी डॉ. संजय कुमार निषाद ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में तो निषाद समाज इन दलों की राजनीति के शिकार रहे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार निषाद समाज को राजनीति में हिस्सेदार बनाया है।
यहां जिले की विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए आये श्री निषाद ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि निषाद समाज शिकारी समाज है जो पहले तो सपा,बसपा और कांग्रेस की राजनीति का शिकार रहा लेकिन पहली बार भाजपा के शासनकाल में इस समाज के लोगों को राजनीति में हिस्सेदारी दी गयी है। सरकार ने इस समाज के लोगों की रोजी रोटी के लिए स्थायी व्यवस्थाएं की हैं।
उन्होंने कहा कि पहली बार है दिल्ली में मत्सय मंत्रालय अलग किया गया। बीस हजार करोड़ रुपये मत्सय क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अनुदान की व्यवस्था की गयी। उनके बच्चों के लिए ज्ञान, इस समाज की सुरक्षा बीमा योजना के तहत की गयी। इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए इनके व्यवसाय को सुगम बनाकर इस समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया गया। उत्तर प्रदेश में भी मत्सय मंत्रालय अलग किया गया। मछुआ कल्याण कोष की स्थापना की गयी। उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए जलसंसाधनों पर पट्टे भी दिये जा रहे हैं। इस समाज के लोगों के लिए व्यवसाय, शिक्षा, सुरक्षा आदि सभी पर इस सरकार में पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
जनपद के कई विद्यालयों में बिजली न होने के कारण कंप्यूटर ही नहीं चलने और बच्चों को इसका ज्ञान देने के लिए नियुक्त किये गये शिक्षा अनुदेशकों के औचित्य पर पूछे गये सवाल के जवाब में मत्सय मंत्री ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।
इससे पहले मंत्री ने संवाददाताओ को बताया कि जनपद में विभिन्न सरकारी योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं और कई तो बिल्कुल तैयार है। श्री निषाद ने कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत काफी तेजी से हो रहा काम साफ नजर आया। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। इस दौरान श्री निषाद के साथ ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊजा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर तथा जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे।