Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अंधियारी बाग में नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापेमारी, तीन कुंतल एक्सपायरी सामग्री नष्ट

गोरखपुर (दिनेश चंद मिश्रा)। अंधियारी बाग दक्षिणी में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने असिस्टेंट फूड कमिश्नर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में प्रतिबंधित रंगों और खराब मसालों का उपयोग करते हुए नमकीन तैयार की जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि नमकीन में मिलाए जा रहे बेसन, तेल और अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता बेहद खराब थी और साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया था। खाद्य विभाग ने मौके पर ही तीन कुंतल एक्सपायरी सामग्री को नष्ट किया और कुल पांच नमूने जांच के लिए भरे।

इसके अलावा, फैक्ट्री संचालकों के पास उचित लाइसेंस भी नहीं मिला। वे सिर्फ ₹100 के पंजीकरण के आधार पर पूरी फैक्ट्री चला रहे थे। विभाग ने फैक्ट्री को चेतावनी देते हुए लाइसेंस प्राप्त करने तक कार्रवाई करने की बात कही है। छापेमारी में गोदाम से 80 से 100 कुंतल माल भी बरामद हुआ, जिसे जांच के दायरे में लिया गया है। खाद्य विभाग जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई करेगा।

Universal Reporter

Popular Articles