गोरखपुर (दिनेश चंद मिश्रा)। रोटरी क्लब गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा आयोजित ऐतिहासिक फ्लावर शो का रविवार को समापन हुआ। यह आयोजन शहरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसमें प्रकृति प्रेमियों, बागवानी विशेषज्ञों और सैकड़ों संस्थाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी गोरखपुर की पत्नी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सीईओ गीडा अनुज मलिक और जिला उद्यान अधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ. रचना बनर्जी, डॉ. नीलम दीक्षित, तलत अज़ीज़, पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिवशरण दास, पुष्पदंत जैन, मन्केश्वर नाथ पांडेय , आनंद गनेरीवाल, अनूप अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतीश राय, अचिंत्य लहरी, अमित बथवाल, आलोक अग्रवाल, मांधाता सिंह, मनीष जायसवाल, वीके श्रीवास्तव आदि भी इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल रहे।
यह भव्य आयोजन राजकीय उद्यान में संपन्न हुआ, जहां दुर्लभ एवं विदेशी फूलों की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में वर्टिकल गार्डन, टेरेस गार्डन, फूलों की सजावट, गुलदस्ता निर्माण और बोनसाई प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कंडोई ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और नागरिकों को हरियाली से जोड़ना है। क्लब के सचिव संचित श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से शहर की सुंदरता में वृद्धि होती है और लोग प्रकृति के प्रति अधिक जागरूक होते हैं। कार्यक्रम समन्वयक अचिंत्य लहरी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अपने संबोधन में कहा, गोरखपुर का यह फ्लावर शो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। सीईओ गीडा अनुज मलिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर को हरा-भरा बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस तरह की हरित गतिविधियों में भाग लें और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग दें।वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ. रचना बनर्जी ने कहा, “हरियाली और फूलों के संपर्क में रहना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। इस प्रकार के आयोजन लोगों को प्रकृति के करीब लाने का बेहतरीन माध्यम हैं।”
इस अवसर पर आशीष जोशी, महेश गोपाल गर्ग, अशोक कुमार गुप्ता, हरे कृष्ण सिंह, शालिनी दास, अरुण गुप्ता, अखिलेश ओझा, श्रेयांश पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों ने पुष्प प्रेमियों, पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ताओं और शहरवासियों से आग्रह किया कि वे इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और गोरखपुर को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।
फ्लावर शो की अभूतपूर्व सफलता से प्रेरित होकर रोटरी क्लब ने भविष्य में और भी भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया है।