Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांच मेगा श्रेणी की इकाइयों को मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि

लखनऊ 03 जून (वार्ता) योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश औ‌द्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत मेगा श्रेणी के औ‌द्योगिक उपक्रमों के द्वारा पांच इकाईयों को प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि नीति के तहत, एसएलएमजी बेवरेज प्रा लि, बाराबंकी को अनुमन्य वितीय प्रोत्साहन / सुविधाओं की प्रथम किस्त के रूप में 38,73,01,888 रुपए, सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्रा. लि. मुजफ्फरनगर को 1,88,99,905 रुपए, एसीसी लि., अमेठी को 17,28,07,828 वंडर सीमेन्ट लि. अलीगढ़ को 38,32,30,659 और मून वेबरेजेज हापुड़ को अनुमन्य वित्तीय प्रोत्साहन / सुविधाओं की प्रथम किस्त की धनराशि 8,68,31,672 रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Universal Reporter

Popular Articles