एक परिवार एक पहचान योजना के तहत बनवाये फैमिली आईडी – डीएम
देवरिया(सू0वि0) 27 सितंबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक परिवार एक पहचान योजनांतर्गत बनाये जा रहे फैमिली आईडी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने योजना के संबन्ध में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के कई लाभ है। इसमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित हो सकेगा। विभिन्न योजनाओं के डुप्लीकेट एवं फर्जी लाभार्थी इसके माध्यम से बाहर हो जाएंगे और जरूरतमंद परिवारों की पहचान हो सकेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश में अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली आईडी -एक परिवार एक पहचान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.59 करोड़ परिवार एवं 14.92 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं है, उन्हे फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। जिसके माध्यम से भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आईडी से सहूलियत होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप फैमिली आईडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in पर स्वयं आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीक कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
आवेदन हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए, जिससे ओटीपी के माध्यम से सत्यापन हो सके। किए गये आवेदन का शहरी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सत्यापन होने के उपरान्त प्रिंटेड एवं लैमिनेटेड कार्ड शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (राशनकार्ड) से आच्छादित न होने वाले परिवारों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे स्वयं या कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से फैमिली आईडी कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रुद्रपुर श्रुति शर्मा, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, डीईएसटीओ मृत्युंजय चतुर्वेदी, डीएसओ संजय पांडेय, ईडीएम राजीव कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
एक अक्टूबर को वयोश्री योजना के अंर्तगत 2,266 वृद्धजनों को मिलेगा सहवर्ती उपकरण
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज आगामी 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वितरित किए जाने वाले सहवर्ती उपकरण वितरण कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत समस्त ब्लॉकों में कैंप लगाकर 2,266 वृद्धजनों को चिन्हित किया गया है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और जिन्हें किसी सहायक उपकरण की आवश्यकता है। सहवर्ती उपकरण वितरण कार्यक्रम एलिम्को की सहायता से किया जा रहा है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने कार्यदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर उपकरण वितरण कार्यक्रम को सफल बनाएं।