Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

यूरोपीय आयोग के आयुक्तों ने हाइड्रोजन बस में की यात्रा

यूरोपीय आयोग के आयुक्तों ने हाइड्रोजन बस में की यात्रा

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (वार्ता) यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ भारत की यात्रा पर आए यूरोपीय आयोग के आयुक्तों ने आज यहां द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद हाउस तक हाइड्रोजन ईंधन चालित बस से यात्रा की।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुश्री उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के लिए यूरोपीय आयोग के आयुक्तों ने हाइड्रोजन ईंधन सेल प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित बस से हैदराबाद हाउस की यात्रा की। इस बस को टाटा मोटर्स और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के सहयोग से विकसित किया गया है।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष भारत की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंची। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हवाई अड्डे पर सुश्री वॉन डेर लेयेन का स्वागत किया। बाद में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने महात्मा के सार्वभौमिक शांति के संदेश को याद करते हुए राज घाट पर जा कर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कल शाम को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की थी।

यह पहला अवसर है कि जब यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के साथ यूरोपीय आयोग के सभी आयुक्त किसी अन्य देश की यात्रा कर रहे हैं।

Universal Reporter

Popular Articles