पूर्वी गलियारे न्यू खुर्जा और दादरी के बीच 50 किलोमीटर का खंड बन कर तैयार हो गया
नयी दिल्ली, भारतीय रेलवे के महत्वाकांक्षी समर्पित मालवहन काॅरीडोर (डीएफसी) के पूर्वी गलियारे न्यू खुर्जा और दादरी के बीच 50 किलोमीटर का खंड बन कर तैयार हो गया है और गुरुवार को इस लाइन पर इंजन चला कर सफल परीक्षण किया गया।
पूर्वी डीएफसी के इस खंड के निर्माण के प्रभारी रणविजय सिंह ने आज यहां बताया कि रेलवे बोर्ड डीएफसी परियोजना को समय पर पूरा करने को लेकर बहुत गंभीर है और इसलिए निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
उन्होंने बताया कि न्यू खुर्जा से दादरी के बीच डीएफसी लाइन बन कर तैयार हो गई है। आज दादरी से न्यू बोडाकी तक रेलवे की लाइन पर और फिर न्यू बोडाकी से न्यू खुर्जा तक डीएफसी की लाइन पर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से विद्युत इंजन दौड़ा। उन्होंने कहा कि इस सफल परीक्षण के बाद एक दो दिन में मालगाड़ी का खाली रैक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दादरी से लुधियाना के बीच डीएफसी लाइन दिसम्बर तक बन कर तैयार हो जाएगी।