होमियोपैथी को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य – डा. सुभाष
बड़हलगंज/गोरखपुर,(दुर्गेश मिश्र)।हम सभी का लक्ष्य होमियोपैथी को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। होम्योपैथी ही एक ऐसी पद्धति है जिसके द्वारा दो बूंद से असाध्य से असाध्य रोगों को ठीक किया जा सकता है।
यह बातें नेशनल इंस्टिट्यूट आफ होमियोपैथी कोलकाता के डायरेक्टर डा. सुभाष सिंह ने कही। वे शुक्रवार को खड़ेसरी स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में आयोजित एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार में उपस्थित छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवीनतम वैज्ञानिक शोध, तकनीकी नवाचार और भविष्य में होमियोपैथी के विकास के बारे में जानकारी दी। कहा कि होमियोपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो असाध्य रोगों को भी जड़ से समाप्त करती है। सबसे बड़ी बात है कि यह अन्य चिकित्सा पद्धतियों की अपेक्षा काफी सस्ती है। हमारा लक्ष्य होमियोपैथी को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों ने इस ज्ञानवर्धक सत्र का भरपूर लाभ उठाया। सेमिनार में छात्रों को होमियोपैथी के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। शिक्षकों ने इस सत्र को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह छात्रों को उनके अकादमिक जीवन में नई दिशा देने में मदद करेगा। प्राचार्य प्रो. डा. राजेश कुमार वर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कालेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुआ है। आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। डा. राजुल सिंह,डा. आनंद बिहारी सिंह, डा. मंजीत मिश्रा, डा. अजय शुक्ल, डा. प्रेमसागर, डा. संतोष सिंह, डा. प्रशांत सिंह, डा. आलिया, डा. स्वाति, डा.उमा द्विवेदी, डा. सीता सिंह, डा. विवेक पांडेय डा. अनीश कुरैशी सहित छात्र छात्राएं व पैरामेडिकल स्टाप मौजूद रहे।