डॉक्टर संगम मिश्र ब्रिटिश पार्लियामेंट में देंगे व्याख्यान
गोरखपुर,(राजनारायण पांडेय) सेंट्रल एकेडमी ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ संगम मिश्र दिनांक 27 व 28 सितंबर को इंडो यूके लीडरशिप सम्मिट द्वारा आयोजित ब्रिटिश पार्लियामेंट में अपना व्याख्यान देंगे। ब्रिटिश संसद में ऋषि सुनक के साथ-साथ भारतीय मूल के सांसदों एवं विश्व के प्रतिष्ठित चुनिंदा व्यक्तियों , जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है सभी उपस्थित रहेंगे। डॉ मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु विषय दिया गया है एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड लीडरशिप।
इस अवसर पर डॉक्टर संगम मित्र को भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान व सराहनीय नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा । यह पुरस्कार विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मिल चुका है। भारत में यह पुरस्कार प्रसिद्ध फिल्म स्टार मनोज कुमार, स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन (मरणोपरांत), सुलभ शौचालय के अध्यक्ष डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक, स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा, महाराजा डॉक्टर करण सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, इंडिया टीवी के रजत शर्मा, अटल टनल रोहतांग के जनक डायरेक्टर जनरल राजीव चौधरी, गीतकार समीर अंजान, मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ श्रीमती अलका कपूर , आदि विभिन्न हस्तियों को मिल चुका है।
डॉक्टर संगम की इस उपलब्धि पर सेंट्रल एकेडमी गोरखपुर के निदेशक सृंजय कुमार मिश्रा, निर्देशिका अनुराधा मिश्रा ,सहायक निदेशक अमन आकाश मिश्रा, चौरी चौरा के प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव, देवरिया की प्रधानाचार्य प्रतिमा मिश्रा, तारामंडल से उमेश कुमार मिश्र, शाहपुर की प्रधानाचार्या निवेदिता कौशिक, विकास नगर गोरखपुर की प्रधानाचार्या शालिनी तिवारी व समस्त निदेशक मंडल सेंट्रल एकेडमी भारतवर्ष ने हर्ष व्यक्त किया।