लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से हुए सम्मानित हुए डा. संगम मिश्र
चौरीचौरा गोरखपुर:(राजनारायण पांडेय)लन्दन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मानित हुए सेंट्रल एकेडमी ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन डा. संगम मिश्र ने इंडो यूके लीडरशिप समिट द्वारा आयोजित ब्रिटिश पार्लियामेंट में एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड लीडरशिप विषय पर गुरुवार को व्याख्यान देते हुए भारतवर्ष में उच्च स्तरीय शिक्षा के प्रचार प्रसार पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि आज अनेक भारतवंशी अपने प्रतिभा एवं लीडरशिप तथा परिश्रम के बल पर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को जागृत करते हुए पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्र में अपना योगदान देकर अपने देश का परचम फहराये हुए हैं। यही कारण है कि भारतवर्ष अध्यात्मिक गुरु होने के साथ साथ आज विश्व के मुख्य देशों की तरह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होता जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान डा.संगम मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुकरणीय योगदान एवं कुशल सराहनीय नेतृत्व के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट में तीन बार सांसद रहे वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य सांसदों ने उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार “वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स” से सम्मानित किया।
डॉक्टर संगम की इस उपलब्धि पर सेंट्रल एकेडमी गोरखपुर के निदेशक सृंजय कुमार मिश्र, निर्देशिका अनुराधा मिश्रा, सहायक निदेशक अमन आकाश मिश्रा, चौरी चौरा के प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव, तारामंडल से उमेश कुमार मिश्र, देवरिया की प्रधानाचार्या प्रतिमा मिश्रा, शाहपुर की प्रधानाचार्य निवेदिता कौशिक एवम विकास नगर की प्रधानाचार्या शालिनी तिवारी सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त निदेशक मंडल सेंट्रल एकेडमी भारतवर्ष ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिया।