उत्तरप्रदेश

 18 नवंबर से फिर करिये रामायण सर्किट रेल यात्रा

लखनऊ, रामायण सर्किट रेल यात्रा पर यात्रियों के अत्यधिक उत्साह व मांग को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर आईआरसीटीसी टीम ने इस धार्मिक यात्रा का पैकेज तैयार किया है। आईआरसीटी नार्थ रीजन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 नवम्बर 2022 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिनों के लिये फिर से रामायण सर्किट रेल यात्रा रवाना की जा रही है। पहले की भांति ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नसिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम का दर्शन कराएगी।  इस ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे, इसमें कुल 600 यात्री इस सफर का आनंद ले सकेंगे। आगे जानकारी दी कि श्रेणी एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 68 हजार 980 रूपये,  दो/तीन व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 59 हजार 980 रुपये, कमफर्ट 68 हजार 980, 59 हजार 980 रूपये व सुपिरीयर 82 हजार 780 व 71 हजार 980 रुपये शुल्क निर्धारित है। इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से एवं डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैण्ट, मथुरा और दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिये पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। वहीं बुकिंग संबंधी अन्य जानकारी के लिये कानपुर-8287930930/8595924298 और  लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909 पर संपर्क किया जा सकता है।
Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button