राजघाट राप्ती नदी के घाटों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
गोरखपुर,(दुर्गेस) छठ महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए राप्ती नदी के घाटों किए गए तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश डीएम एसएसपी ने अपने मातहतो को दिया। आज शनिवार को जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपने मातहतो सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह नगर आयुक्त अविनाश सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राप्ती नदी के राजघाट पर बनाए गए घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश ने निर्देशित किया कि घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होना चाहिए गोरखपुर जनपद में राजघाट रामगढ़ ताल गोरखनाथ मानसरोवर बड़हलगंज गोला पिपराइच अन्य नगर पंचायत सहित जनपद के विभिन्न नदियों घाघरा राप्ती रोहिन पर छठ पूजा व्रती महिलाओं द्वारा किया जाता है हर घाटों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं हर क्षेत्रीय लेखपाल को अपने अपने क्षेत्र के घाटों पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकी व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए हर घाटों पर साफ-सफाई लाइटिंग की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है किसी भी व्रती महिला को किसी भी घाट पर किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी हमारे जिम्मेदार अधिकारी हर घाटों पर पुख्ता साफ-सफाई व अन्य सुविधा की व्यवस्था कर रखे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ सफाई,मोबाइल टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
छठ पूजा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु छठ घाट पर पूरी रात मौजूद रहते हैं। उनको किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने छठ पूजा स्थलों पर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर रहते हुए सुरक्षा संबन्धी मानकों के पालन करने के साथ अर्घ्य देने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही जो कमियां हैं उन्हें सुधारने का अधिकारियों को निर्देश दिया । इस निरीक्षण का मुख्य मकसद छठ पूजा में किसी तरह की समस्या किसी भी छठ व्रती महिला को न हो ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की है। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी सहित विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन के माध्यम से पूजा स्थलों की निगरानी की जाएगी गोताखोरों एनडीआरएफ की टीमें राप्ती रामगढ़ ताल घागरा रोहिणी जैसी नदियों पर छठ व्रती महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं जहां सादी वर्दी में महिला कांस्टेबल की तैनाती किया गया है । ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त अविनाश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।