Tuesday, June 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

देवरिया (सू0वि0) 31 मई। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को मिल रही सुविधाएं और साफ-सफाई की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। संयुक्त रूप से जेल परिसर का भ्रमण करते हुए दोनों अधिकारियों ने एक-एक बैरक की स्थिति देखी और वहां रह रहे बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई, जिससे जेल प्रशासन की सजगता स्पष्ट हुई। जिलाधिकारी ने पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने जेल अस्पताल की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता और ओपीडी सेवाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी बंदी को चिकित्सा सुविधा में किसी तरह की दिक्कत न हो।
पाकशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता जांची और यह सुनिश्चित करने को कहा कि बंदियों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन ही उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गए, जो पूरी तरह क्रियाशील पाए गए।
जिलाधिकारी ने जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की और व्यवस्था को संतोषजनक बताया।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक सहित कारागार प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Universal Reporter

Popular Articles