देश
किसानों को दिवाली का तोहफा, पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त
नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की 16000 करोड़ रुपए जारी की। मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान आठ करोड़ किसानों के बैंक खातों में 16000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की। इसके तहत किसानों को दो-दो हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में जारी की गई।
पीएम किसान योजना के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस वर्ष दूसरी बार किसानों के बैंक खातों में राशि जारी की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया तथा कई अन्य मंत्री भी उपस्थित थे।